रिपोर्ट – जसपाल राणा
रुद्रपुर : एयर फिल्टर बनाने वाली लूमन इंडस्ट्रीज लिमिटेड में आग लग गई है। फायर कर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं। जबकि कंपनी के कर्मचारी अंदर रखा हुआ सुरक्षित सामान बाहर निकाल रहे हैं। रुद्रपुर के सिडकुल सेक्टर नंबर 3 प्लॉट नंबर 26 स्थित लूमन इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी विभिन्न कंपनियों के लिए एयर फिल्टर बनाने का काम करती है। कंपनी में बृहस्पतिवार की शाम 5:30 बजे कर्मचारी घर चले गए और इलेक्ट्रिसिटी की सप्लाई बंद कर दी गई।
इसी बीच रात करीब 12 बजे सुरक्षा कर्मचारियों ने मैनेजमेंट को आग लगने की सूचना दी। सूचना के बाद फायर सर्विस समेत अन्य लोग कंपनी में पहुंच गए। जहां पर आग ने भीषण रूप धारण कर लिया था। कंपनी के पहले मंजिल पर रॉ मटेरियल के रूप में पेपर रोल रखे हुए थे। जिसमें आग तेजी से पकड़ ली और बड़ी-बड़ी लपटें निकलने लगी। इस दौरान सूचना पर सिडकुल की अलग-अलग कंपनियों के फायर विभाग के कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला और आग बुझाना शुरू कर दिया।
लेकिन सुबह 8:15 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। फिर भी जो सामान अंदर से निकाला जा सकता है कर्मचारी उसे निकाल कर बाहर ला रहे हैं। कंपनी के डायरेक्टर रविंद्र माल ने बताया कि करीब 10 लाख रुपये नुकसान की आशंका है। लेकिन फिर भी अभी नुकसान का पूरा पता नहीं चल पाया है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। कंपनी के एचआर हेड हेमंत ने बताया कि करीब 4 करोड रुपए का इंश्योरेंस कंपनी का किया गया है। जबकि संभावित नुकसान का आंकड़ा वह चार से पांच करोड़ का बता रहे हैं। फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।