रिपोट.कमल बिष्ट।
रिखणीखाल। पौड़ी जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज डाबरी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सहायक कार्यक्रम अधिकारी अलका नेगी एवं व्यायाम शिक्षक विवेक परन्दियाल के नेतृत्व में फिट इण्डिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया गया।
जिसमें विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम अधिकारी विनोद कुमार कनेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि दूरस्थ विद्यालय राइका डाबरी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई डाबरी द्वारा स्थानीय बाजार देवियोंखाल में विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार द्विवेदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का शुभारंभ किया गया। दौड़ में बालक वर्ग में प्रदीप नेगी कक्षा 12 एवं बालिका वर्ग में कुमारी नीलम नेगी कक्षा 11 में प्रथम स्थान प्राप्त किया।












