देहरादून। उत्तराखंड में आज 1292 संक्रमित हुए। देहरादून आज भी सभी जिलों में सबसे आगे रहा। देहरादून जिले में 441 संक्रमित हुए। राज्य में आज कोरोना से पांच लोगों की मौत हुई।
राज्य में आज 1292 संक्रमित हुए तो 294 ठीक होकर अस्पताल से घर गए। एक्टिव मामले अब 5009 हो गए हैं। हरिद्वार में 252, नैनीताल में 220 लोग संक्रमित हुए, जबकि उधमसिंह नगर जिले में 193 संक्रमित हुए।