सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
स्वतंत्रता दिवस समारोह की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत सत्याग्रह से स्वच्छताग्रह-रथयात्रा को जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने जिला कार्यालय परिसर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सत्याग्रह से स्वच्छताग्रह रथयात्रा जनपद रुद्रप्रयाग के तीनों विकासखंडों की न्याय पंचायतों व ग्राम पंचायतों में स्वच्छता का अवलोकन करेगा।
यह कार्यक्रम 15 सितंबर, 2021से 02 अक्टूबर, 2021 तक प्रभावी रहेगा। जिसमें ग्रामीणों को स्वच्छता संबंधी जानकारियों सहित अन्य गतिविधियों की बारे में बताया जाएगा।
इस कार्यक्रम में स्वच्छता संवाद, स्वच्छता ही सेवा आदि विषयों को लेकर ग्रामीणों को जागरुक किया जाएगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, परियोजना निदेशक रमेश चंद्र, परियोजना प्रबंधक स्वजल एमएसनेगी, जिला पंचायत राज अधिकारी आरएस असवाल, पीके नौटियाल सहित अन्य उपस्थित थे।