रिपोर्ट-कमल बिष्ट।
कोटद्वार। शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति अंतर विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बाल भारती पब्लिक स्कूल बनाम गत विजेता इंटर कॉलेज कुम्भीचौड़ के बीच खेला गया। जिसका उद्घाटन पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी द्वारा किया गया।
पहले हाफ के खेल में बाल भारती ने दबदबा बनाए रखा, लेकिन कुम्भीचौड़ के खिलाड़ी गर्व थापा ने अपनी चतुरता दिखाते हुए एक गोल दागकर कुम्भीचौड़ को महत्वपूर्ण बढ़त दिला दी। मध्यांतर से पूर्व मिलन रावत ने गोलकर मुकाबला बराबरी पर ला दिया। दूसरे हाफ में दिनेश कुमार और शंकर थापा के गोल की बदौलत कुम्भीचौड़ की टीम ने बाल भारती को 3-1 से हराते हुए मुकाबला अपने नाम किया।
बॉक्सिंग कोच श्याम डांगी ने गर्व थापा को प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ पांच गोल मारने के लिए गोल्डन बूट से नवाजा और हॉकी कोच महेश्वर नेगी ने पीयूष को गोल्डन ब्लड देकर सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर पुरस्कृत किया बैडमिंटन कोच वरुण भट्ट ने दिनेश कुमार को गोल्डन बॉल देकर पुरस्कृत किया। फुटबॉल कोच महेंद्र रावत व मिलिंद रावत को बेस्ट फॉरवर्ड का पुरस्कार दिया उपविजेता टीम को अंतरराष्ट्रीय कोच सुनील रावत ने ट्रॉफी एवं नगद 5000 रूपये पुरूष्कार स्वरूप भेंट प्रदान किये व विजेता टीम जीआईसी कुंभीचौड़ को गिरिराज सिंह रावत ने विजेता ट्रॉफी व 7000 रूपये की नगद इनामी राशि पुरस्कृत की। इस दौरान बीएसएफ से सेवा निर्मित कमांडेंट आलम बिष्ट और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। मुकाबले का आंखों देखा हाल मेहरबान सिंह नेगी द्वारा बताया गया।












