सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग:
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने प्रदेश सरकार से कोरोना काल को देखते हुए परिवहन व्यवसायियों को इंश्योरेंस प्रीमियम में छूट देने,कमर्शियल वाहनों का दो वर्ष का टैक्स माफ करने और चालकों को आर्थिक सहयोग देने की मांग की है।
उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने कहा कि कोरोना काल के बाद से वाहन चालकों का काम ठप पड़ा हुआ है। उनके सामने रोजी-रोटी का संकट गहराता जा रहा है। इसके बावजूद सरकार की ओर से वाहन चालकों को राहत नहीं दी जा रही है। आज स्थिति यह हो गई है कि वाहन चालक बैंक की किश्त, इंश्योरेंस,टैक्स नहीं भर पा रहे हैं।अधिकतर वाहन चालकों के सामने अपने परिवार का भरण-पोषण करने में खासी परेशानी हो रही है।
मोहित डिमरी ने सरकार से दो साल की इंश्योरेंस प्रीमियम में 90 प्रतिशत की छूट दिए जाने की मांग की है।साथ ही टैक्सी, मैक्सी कमर्शियल वाहनों का दो वर्ष का टैक्स माफ करने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन व्यवसाय कोरोना वायरस संक्रमण के चलते ठप है।जिस कारण परिवहन व्यवसायी टैक्स चुकाने में पूरी तरह असमर्थ हैं। उन्होंने सभी वाहनों की परमिट अवधि दो वर्ष आगे बढ़ाए जाने की भी मांग की। साथ ही हालात सामान्य होने तक पॉल्यूशन सर्टिफिकेट व इंश्योरेंस पर ही वाहनों का संचालन करने की मांग की।
उक्रांद युवा नेता ने कहा कि पिछले दो वर्षों से मैक्स,सूमो,बुलेरो और बस संचालक कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं। इसके मद्देनजर हालात सामान्य होने तक वाहन चालकों को प्रतिमाह पांच हजार रुपये दिया जाय। जिससे वह अपने परिवार का गुजारा कर सकें।