डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। क्षेत्र में निवासरत एवं व्यापार कर रहे बाहरी व्यक्तियों के अनिवार्य सत्यापन की मांग को लेके राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रदेश सचिव समीर खान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डोईवाला एसडीएम को ज्ञापन दिया। सोमवार को डोईवाला तहसील मुख्यालय पर ज्ञापन सौंपते हुए रालोद कार्यकर्ताओं ने कहा कि डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बाहरी व्यक्तियों द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यवसाय खोले जा रहे हैं। काफी संख्या में लोग बिना पुलिस सत्यापन के किराये पर दुकानें और मकान लेकर रह रहे हैं, जिससे क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। उन्होंने बताया कि बीते कुछ समय में क्षेत्र में चोरी, ठगी और अन्य आपराधिक घटनाएं सामने आई हैं। आए दिन फेरीवाले और बाहरी लोग क्षेत्र की गलियों और बाजारों में घूम-घूमकर रेकी करते हैं और इसके बाद चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। इसके अलावा बिना किसी सत्यापन के दुकानों और ठेलियों का संचालन किया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। प्रदेश सचिव समीर खान ने आरोप लगाया कि कुछ बाहरी लोग व्यापार के नाम पर आम जनता के साथ ठगी भी कर रहे हैं, जबकि उनकी पहचान और प्रमाणिकता की जांच का कोई सरल माध्यम जनता के पास नहीं है। इस प्रकार की गतिविधियों से क्षेत्र का सामाजिक माहौल भी लगातार खराब हो रहा है और इन लोगों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि डोईवाला कोतवाली क्षेत्र सहित आसपास के क्षेत्रों में रह रहे एवं व्यापार कर रहे सभी बाहरी व्यक्तियों का पुलिस सत्यापन कराया जाए तथा उनकी पहचान और दस्तावेजों की विधिवत जांच की जाए, ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनी रहे और आम नागरिक स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें। ज्ञापन देने वाले में फुरकान अली, साजिद, शहीद, फरीद आदि शामिल थे।











