रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग के दशज्यूला क्षेत्र के 24 गाँवों की आराध्य माँ चण्डिका मन्दिर महड में तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान फर्श प्रत्यावर्तन एंव चण्डिका दिवारा यात्रा स्मारिका विमोचन कार्यक्रम का आज बतौर मुख्य अतिथि केदारनाथ विधानसभा के पूर्व विधायक मनोज रावत ने विधिवत शुभारम्भ किया.
आपको बताते चले कि बीते छः माह पहले दशज्यूला की आराध्य माँ चण्डिका 92 सालों बाद अपने मन्दिर से बाहर निकल कर 9 महिनो तक दिवारा यात्रा भ्र्मण पर गईं थी.
इस मौके पर पूर्व विधायक मनोज रावत ने कहा कि स्मारिका किसी भी कार्यक्रम के क्रिया कलापों का लेखा जोखा होती है आने वाले समय में ऐसे कार्यक्रमों को करने में ये लिखित दस्तावेज सहायक सिद्ध होते है।
वहीं दिवारा बन्याथ समिति के अध्यक्ष धीर सिंह विष्ट ने बताया कि 90 साल पूर्व हुये बन्याथ कार्यक्रम के कोई लिखित दस्तावेज प्राप्त न होने से पंरम्पराओ के निर्वहन व दिवारा के क्रिया कलापों को सम्पन्न करने में कुछ कठनाइयां सामने जरूर आई लेकिन जनता जनार्दन व क्षेत्र के सभी ग्रामीणों के सहयोग से भब्य दिवारा बन्याथ सम्पन्न हुई।
समिति के संरक्षक हीरा सिहं नेगी ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुये दिवारा बन्याथ के सफल आयोजन के लिये समस्त क्षेत्रवासियों का आभार ब्यक्त किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष धीर सिंह विष्ट व महांमत्री देवेन्द्र जग्गी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुये स्मृति चिन्ह भेट किया।तीन दिवसीय अनुष्ठान के दूसरे दिन कल जल कलश यात्रा का आयोजन होगा।
इस अवसर पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह विष्ट, ललिता प्रसाद कांडपाल, ब्रह्म गुरु हरिबल्लभ सती,दिवारा समिति के कोषाध्यक्ष राय सिंह रावत,जगदीश सिंह भंडारी, भजन सिंह खत्री, राजपाल सिंह नेगी, मानवेंद्र नेगी,प्रह्ललाद सिंह रावत, सहित सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद थे।
ReplyForward
|