देहरादून। क्या उत्तराखंड ने कोरोना की चेन तोड़ ली है? हाटस्पाट में डबल लाॅकडाउन ने ऐसा करने में सहयोग किया है? यदि यह सच है तो उत्तराखंड जैसे राज्य के लिए यह खुश होने का मौका है। क्योंकि लगातार चैथे दिन उत्तराखंड में कोई कोरोना संक्रमित नहीं मिला है।
8 अप्रैल को उत्तराखंड में चार लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। उसके बाद 9, 10, 11 और 12 अप्रैल चार दिनों की जांच में कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। सभी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। यह खुशखबरी कोरोना की चेन टूटने का संकेत देती है। यदि यही क्रम और आगे बढ़ता है और आगे भी इसी तरह सारी जांच रिपोर्ट निगेटिव आती हैं तो उत्तराखंड के लिए यह खुश होने का मौका है। लेकिन यह कहना जल्दबाजी होगी कि उत्तराखंड कोरोना की चेन तोड़ने में पूरी तरह सफल हो गया है। अभी राज्य में कोरोना का प्रसार कर छिपे रहने वाले जमातियों को पूरी तरह से नहीं ढूंढा जा सका है। यदि ऐसे छिपे हुए जमाती गुपचुप तरीके से कोरोना का प्रसार करते हुए प्रदर्शित होते हैं तो यह राज्य के लिए नया संकट होगा। इसलिए चार दिन में कोई संक्रमित व्यक्ति का न मिलना चेन टूटने की गारंटी नहीं है। इसके लिए अभी और इंतजार करना होगा। यदि यह क्रम और लंबा चलता गया राज्यवासियों के लिए यह खुश होने की बात होगी।









