रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। राजकीय इंटर कॉलेज कोटी अठूरवाला में बुधवार को एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमे यंग स्टार व फ्रेंड्स क्लब के बीच फाइनल मैच खेला गया।
टूर्नामेंट का आयोजन अठूरवाला फुटबॉल एकेडमी द्वारा करवाया गया। टूर्नामेंट के अंतिम मुकाबला में दोनों ही टीमों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, मैच का परिणाम पेनाल्टी शूट से हुआ जिसमे फ्रेंड्स क्लब 3-2 से विजय रहा।
टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रुप मे डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सागर मनवाल व विशिष्ट अतिथि के रुप में भाजपा के जिला मिडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किए।
सागर मनवाल ने बच्चो का उत्साह वर्धन करते हुए कहा की क्षेत्र में इस प्रकार की प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए, ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों का शारीरिक व मानसिक रूप से विकास होता है।
संपूर्ण सिंह रावत ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और वे नशे आदि व्यसनों से दूर रह कर टीम भावना व नेतृत्व क्षमता को मजबूत करते है।
इस अवसर पर अठूरवाला की पूर्व पार्षद अंजू चौहान, मनीष यादव, राकेश चोहन, धर्म सिंह पवार, आशीष बिजल्वाण, दिनेश लिंगवाल, सार्थक नेगी, अंकित काला, सुभाष असवाल आदि लोग उपस्थित रहे।