डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। कुड़ियाल गांव निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना देहरादून में ऑनलाइन निवेश के नाम पर 5.35 लाख रूपये की ठगी होने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जयंत कुमार व अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
रानीपोखरी थाना क्षेत्र के कुड़ियाल गांव निवासी जगन्नाथ प्रसाद कुकसाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया की बीती 29 मार्च को उन्हें छत्तीसगढ़ के शिक्षक जीडी पंत का कॉल आया। जिसमें टेलीग्राम के माध्यम से बिटकॉइन में निवेश कर डेली इन्कम विड्रोल का लालच दिया।
जिसके बाद उन्होंने टेलीग्राम मिट पर जयंत कुमार डे, संजय मिश्रा और सुनील कुमार से मिलवाया और निवेश की सुरक्षा का आश्वासन दिया। तहरीर में उन्होंने बताया कि शुरुआती निवेश से कुछ धन वापसी मिलने के बाद उन्हें विश्वास हो गया।
जिसके चलते उन्होंने अपनी पत्नी इंदु कुकसाल के खाते से एक लाख रुपए और खुद के खाते से कई किश्तों में चार लाख 35 हजार की रकम गूगल पे के माध्यम से जयंत कुमार डे के खाते में भेजी थी। इसके बाद कुछ समय तक उन्हें डेली इनकम मिलती रही लेकिन जब उन्होंने अपना पूरा पैसा वापस माँगा तो उनकी पत्नी और पुत्र की आईडी ब्लॉक कर दी गई और उनका फोन उठाना भी बंद कर दिया गया।
बीती 23 सितंबर से बिटकॉइन साइट भी बंद हो गई। जिससे उन्हें आभास हुआ कि कॉइन कैश ट्रेडिंग साइट के माध्यम से पैसे हड़प लिए हैं और उनके साथ ठगी हुई है। रानीपोखरी पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर जयंत कुमार डे समेत अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।