गैरसैंण। राजकीय महाविद्यालय गैरसैंण का वार्षिकोत्सव विद्यालय परिसर में धूमधाम से मनाया गया । मुख्य अतिथि एस बीएमए के परियोजना प्रबंधक गिरीश डिमरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षा के साथ साथ कौशल विकास के लिए प्रेरणा दी ।
प्रधानाचार्य ए आर अन्सारी ने महाविद्यालय की प्रगति की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की और अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर छात्र .छात्राओं ने रंगा रंग कार्यक्रमों के साथ साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नाटक का मंचन कर समाज में फैले अंधविश्वास और कुरीतियों के खिलाफ नव चेतना की प्रस्तुति दी । मनमोहक हिन्दी, गढवाली, कुमाउनी, पंजाबी, जौनसारी, गुजराती लोकगीतों और नृत्यों की धूम रही। इस मौके पर मेधावी छात्रों को क्रीड़ा, एन एस एस में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान कर पुरूस्कृत किया गया।
इस दौरान शिवराज शाह, डा रामचन्द्र सिंह नेगी, सुबोध कुमार, सतीश चंद्र, सुनील सिंह, दीपक पांडे, ललितविष्ट, कुलदीप जोशी, हरीशचंद्र, रविभूषण, योगेन्द्र सिंह राणा, रेनू सनवाल, विजय भंडारी, विजय शाह, अनुज सिंह, फरकंडे के प्रधान मेहरवान राम
आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम में अध्यक्ष ब्लाक प्रमुख सुमती बिष्ट तथा मुख्य अतिथि गिरीश डिमरी और विशिष्ट अतिथि हीरा सिंह फनियाल और नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत रहे। संचालन डा विनय श्रीवास्तव ने किया।