गैरसैंण। ब्लाक सभागार में ग्राम प्रधानों और वार्ड सदस्यों ने भारत के संविधान के प्रति श्रृद्धा और निष्ठा रखने तथा भारत की प्रभुता और अखंडता को अक्षुण रखने और कर्तव्यों का भय या पक्षपात, अनुराग तथा द्वेष बिना श्रृद्धा पूर्वक निर्वहन करने के लिए शपथ ग्रहण किया ।
ब्लाक सभागार में प्रभारी खंड विकास अधिकारी बलवंत सिंह गुसांई द्वारा 51 ग्राम प्रधानों और 264 वार्ड सदस्यों को शपथ ग्रहण करायी गई। प्रभारी खंड विकास अधिकारी ने बताया कि ब्लाँक में 27 नवंबर को 37 प्रधान और 327 वार्ड सदस्य शपथ ग्रहण कर चुके हैं। 7 ग्राम प्रधानों तथा 88 वार्ड सदस्यों को कोरम पूरा होने पर शपथ दिलाई जायेगी। इस दौरान ब्लाक मिशन प्रबंधक डी एन कुनियाल, राकेश सजवाण, प्रकाश रावत, वृजमोहन, रमेश, मानवेंद्र, शिव सिंह, संतराम धीमन आदि मौजूद रहे। समारोह का संचालन ग्राम विकास अधिकारी विनोद गौड़ ने किया।