प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ।
सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता विगत वर्षो से भाड़ा नही मिलने के कारण खासे परेशान हो चले है। सीमांन्त प्रखंण्ड जोशीमठ के सुदूरवर्ती सडक विहीन गाॅव डुमक,कलगोठ, पल्ला, जखोला, किमाणा आदि गाॅव की विक्रेताओ की स्थिति तो बेहद दयनीय हो चली है। सरकारी फरमान के बाद प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना का निशुल्क राशन वितरण करने के लए गत वर्ष भी आठ महीनो तक ये विक्रेता अपने जेब से भाड़ा देकर सरकार की योजना को धरातल पर उतारते रहे। इस वर्ष भी यह क्रम जारी है लेकिन भाडा नही मिलने से व ेअब राशन उठाने मे भी असमर्थता ब्यक्त करने लगे है।
दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र कलगोठ के सस्ता गल्ला विक्रेता लक्ष्मण सिंह रावत का कहना हे कि उन्है विगत तीन वर्षो से भाड़ा नही मिला,वे अपनी जेब से सडक मार्ग तक वाहन का किराया, व बाद मे खचचरो से ढुलान का भुगतान करते आ रहे है, लेकिन अब उनके पास भाड़ा देने के लिए भी पैसा नही है। जोशीमठ नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के सभी सरकारी सस्ता गल्ला विके्रेताओ का यही हाल है। विगत वर्षो से ही वे विभाग से भाड़ा मिलने का इंतजार कर रहे है।
सपंर्क करने पर जिला पूर्ति अधिकारी किशोरी लाल साह ने बताया कि गत वर्ष एक महीने का भाड़ा शासन से प्राप्त हुआ था जो वितरित कर दिया गया था। इस वर्ष भी देा महीने का भाड़ा प्राप्त हुआ जिसके विक्रेताओ को दिए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उनहेने गत वर्ष भी आठ महीनो का प्रधान मंत्री गरीब कल्याण का राशन विततरण किया गया था जो इस वर्ष भी किया जाना है। जिला पूर्ति अधिकारी के अनुसार उन्होने जिले की मांग के अनरूप शासन से धनराशि की मांग की है।












