राष्ट्रीय गंगा नदी दिवस एवं गंगा सभा द्वारा दून विश्वविद्यालय के डॉ. हरीश चंद्र अंडोला को उनके द्वारा गंगा सभा के कार्यों के लिए गंगा सेवा सम्म्मान से सम्मानित किया गया. डॉ. हरीश चंद्र अंडोला द्वारा
दून यूनिवर्सिटी के कुलपति, कुलसचिव तथा पर्यावरण विभाग के प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं समस्त छात्र छात्राओं तथा कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय, उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष प्रोफे. देवेंद्र भसीन, पूर्व मुख्यमंत्री श्री भगत सिंह कोशियारी, पूर्व सलाहकार रूसा प्रोफे. एम. एस. एम. रावत जी, प्रोफे. के. डी. पुरोहित, प्रोफे. विपिन चंद्र जोशी, संयुक्त सचिव, उच्च शिक्षा प्रोफे. आनंद सिंह उनियाल, उप निदेशिका डॉ. ममता नैथानी, डॉ. विपिन चंद्र चौबे, प्रोफे. विजयकान्त पुरोहित, डायरेक्टर जनरल यूकॉस्ट श्री दुर्गेश पंत, देवभूमि विचार मंच के श्री कैलाश अंडोला, निदेशक, जी. बी. पंत संस्थान कोसी, अल्मोड़ा का आभार व्यक्त किया गया












