लेखकः कुंज बिहारी मुंडेपी
अब इंतजार खत्म! गढ़वाली भाषा को आसानी से सीखने, समझने, बोलने व लिखने के लिए सोलह वर्ष के अथक प्रयास से बनाया गया गढ़वाली हिंदी अंग्रेजी रोमन शब्दकोश अब प्रकाशित हो चुकी है।
पुस्तक में पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, चमोली गढ़वाल, उत्तरकाशी, जौनसार, जौनपुर आदि संपूर्ण गढ़वाल के शब्दों के साथ ही साथ गढ़वाली आणा. पखाणा लोकोक्तयां, मुहावरे, मैणा पहेलियां आदि भी दिए गये हैं। किताब 736 पेज की है और इसका मूल्य ₹ 595 रुपया डाकखर्च सहित है। आप सभी प्रबुद्ध सज्जनों से अनुरोध है कि इस पुस्तक को अपने व्यक्तिगत पुस्तकालय और संग्रह हेतु अवश्य क्रय कीजिएगा। यह पुस्तक हमें पहाड़ की याद को सदैव मन में संजोकर रखने हेतु सहायक सिद्ध होगी। मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि यह पुस्तक अपनी पितृभाषा, अपनी दुधबोली भाषा को चिरकाल तक जीवित रखने में सहायक सिद्ध होगी।
पुस्तक को घर में रखने मात्र से आपको गर्व की अनुभूति होगी। शब्दकोश को खरीदने, मंगवाने हेतु कृपया अपना पता और मोबाइल नम्बर देने की कृपा करें ताकि पुस्तक जल्द से जल्द आपके घर पहुंचाई जा सके। बैंक खाते का विवरण भी साथ में फॉरवर्ड कर रहे हैैं। मेरे मोबाइल नम्बर 9990820536 पर आप गूगल पे भी कर सकते हैं।









