रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/रूद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग – बीते रात गौरीकुंड के पास हुए भू स्खलन की चपेट में आए 19 लोगों की खोजबीन में लगी,आपदा प्रबंधन डीडीआरएफ़,पुलिस, एसडीआरएफ,एनडीआरएफ,तहसील व जिला प्रशासन की टीमों द्वारा निरंतर सर्च आभियान जारी रहा।
शाम तक हुए रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी देते हुए तहसील दार ऊखीमठ दीवान सिंह राणा ने बताया कि दिनभर चले सर्च अभियान के दौरान टीमों द्वारा कड़ी मसकत के बाद मलवे मे दबे तीन नेपाली मूल के लोगों के शवो निकाला गया है, इस घटना में 19लोगों के लापता होने की जानकारी है।उन्होने बताया कि शाम होने के कारण रेस्क्यू आभियान को रोक दिया गया है,कल सुबह से दुबारा सभी टीमों द्वारा खोजबीन आभियान शुरू कर दिया जायेगा।
वही आज सुबह से ही जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी, आपदा प्रबंधन अधिकारी तहसील प्रशासन के द्वारा मौके पर निरंतर निगरानी करते हुए हालत का जायज़ा लिया गया।
वही केदारनाथ धाम यात्रा पर निकले श्रद्धालु को कुछ देर रोकने के बाद भेजा गया।सभी को सुरक्षित स्थानों पर रुकने की सलाह दी जा रही है।