रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/रूद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग : : जनपद रुद्रप्रयाग के गौरीकुण्ड में विगत 3-4 अगस्त को हुए भू स्खलन हादसे में लापता चल रहे 20 लोगों की सर्च व खोजबीन मे लगी रेस्क्यू टीमों को आज सातवे दिन सफलता मिली है अभी तक दो व्यक्तियों के शव मिल चुके है.23 लोगों में से अभी तक 5 लोगों के शव मिल चुके है,बाकि 18 लोगों की खोज जारी है.
*जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने जानकारी दीं है कि आज सुबह सर्च रेस्क्यू एवं खोजबीन अभियान के दौरान 20 लोगों में से लापता चल रहे एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है जिसका नाम वीर बहादुर है।मृतक की पहचान उसकी जेब में मिले आधार कार्ड के माध्यम से की गई है।पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।*
*वहीं रेस्क्यू टीमे में लगे पुलिस उपनिरीक्षक सोनप्रयाग सुरेश कुमार ने कहा कि आज 7वें दिन सुबह एक व्यक्ति का शव मिला था जिसकी शिनाख्त हो चुकी है,तो अभी दोहपर में रेस्क्यू टीमों को एक शव मिला है जिसकी शिनाख्त की जा रही है,आज रेस्क्यू टीमों को अभी तक दो लोगों के शव मिले है,साथ ही खोजवीन का कार्य जारी है.रेस्क्यू कार्य में डीडीआरएफ,एनडीआरएफ,एसडीआरएफ,वाईएमएफ,पुलिस,प्रशासन की टीम शामिल हैं।*
वाइट – सुरेश कुमार, SI सोनप्रयाग