थराली से हरेंद्र बिष्ट।
अब 18 से 45 वर्ष तक के लोगों को देवाल सेंटर के अलावा देवाल विकासखंड के दूरस्थ गांव घेस-सवाड़ एवं बोरागाड़ में कोरोना टीकाकरण किया जाएगा।
देवाल के ब्लाक प्रमुख दर्शन दानू ने बताया कि आज भी देवाल विकासखंड के कई गांव दूरसंचार सेवा से वंचित पड़े हुए हैं। जिस कारण इन क्षेत्रों की 18 से 45 वर्ष के लोग आनलाइन टीकाकरण के लिए पंजीकरण नहीं करवा पा रहे हैं। ग्रामीणों की इस समस्या को देखते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को एक पत्र सौंप था। इस पत्र पर कार्यवाही करते हुए सीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी चमोली को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिस पर सीएमओ चमोली ने घेस-सवाड़ एवं बोरागाड़ में नऐ वैक्सीनेशन सेंटर बनाएं जाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
प्रमुख दानू ने सीएम एवं सीएमओ को आभार जताते हुए कहा कि इन सेंटरों से दुरस्थ क्षेत्र की ग्रामीण जनता का जहां समय पर वैक्सीनेशन हो पाएगा, वही उन्हें ब्लाक मुख्यालय देवाल आने.जाने में होने वाले आर्थिक नुक्सान एवं समय की भी बचत होगी।