फोटो- पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण को लेकर सीएम से भेंट करते यूनियन के पदाधिकारी।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। जर्नलिस्ट यूनियन आफॅ उत्तराखंड ने मुख्यमंत्री से राज्य के सभी पत्रकारों को कैशलैश इलाज की सुविधा दिए जाने व पत्रकार पेंशन योजना के नए अव्यावहारिक शासनादेश को तुरन्त निरस्त करने की मंाग की है।
जर्नलिस्ट यूनियन आफॅ उत्तराखंड के अध्यक्ष अरूण प्रताप सिंह, नेशनल काउन्सिलर गिरीश पंत व चेतन खडका ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से भेंट पत्रकारों की विभिन्न समस्याआंे के प्रति उनका ध्यान आकृष्ट करते हुए यथासमय निराकरण की मांग की। यूनियन प्रतिनिधि मंडल ने सीएम को दिए ज्ञापन में पत्रकार मान्यता समितियांे का गठन करने, राज्य के सभी पत्रकारों को कैशलैश इलाज की सुविधा दिए जाने, अन्य राज्यांे की भॉति पत्रकारों को बीमा सुविधा उपलब्ध कराने, लधु व मझौले समाचार पत्रों को दो लाख रूपये तक के विज्ञापन दिए जाने तथा पत्रकार पेंशन योजना की वर्तमान नियमावली को निरस्त करते हुए पूर्ववर्ती शासनादेश को बहाल करने की मांग की।
गौरतलब है जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड राज्य के पत्रकारों के साथ ही लघु एवं मझौले समाचार पत्रों की समस्याओ के निराकरण के लिए निरन्तर संर्घषरत रही है।यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलनों मे भी विषम परिस्थितियों मे कार्य कर रहे राज्य के पत्रकारों की समस्याओ को प्रमुखता से रखते है। और उनके समाधान की दिशा मे राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक लगातार पैरवी करते रहे है।
जर्नलिस्ट यूनियन आफॅ उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश कपरूवाण ने राज्य के पत्रकारों की समस्याओ व उनके हितों की रक्षा के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष सभी विंन्दुओं को प्रमुखता से रखने के लिए यूनियन के प्रदेश पदाधिकारियों का अभार ब्यक्त किया है।