थराली से हरेंद्र बिष्ट।
विकासखंड देवाल के अंतर्गत बहुप्रतीक्षित कलपट्टा-ग्वीला मोटर सड़क के निर्माण की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिलने पर देवाल के पंचायत प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री एवं लोनिवि के मंत्री का आभार व्यक्त किया हैं।
पिछले एक दशक से अधिक समय से देवाल विकासखंड के कैल ग्राम पंचायत के तहत ग्वीला गांव तक मोटर सड़क के निर्माण की क्षेत्रीय जनता शासन, प्रशासन से मांग करते आ रही थी।अब जा कर ग्वीला गांव के ग्रामीणों की मुराद पूरी होती दिख रही हैं। देवाल के ब्लाक प्रमुख दर्शन दानू ने बताया कि पिछले दिनों राज्य सरकार ने राज्य योजना के तहत देवाल-सुयालकोट-खेता मोटर सड़क के कलपट्टा नाम स्थान से ग्वीला तक 3 किमी मोटर सड़क के निर्माण की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी हैं।
बताया कि इसके लिए बकायदा 18 लाख 80 हजार रुपए सड़क के सर्वेक्षण,भूमि हस्तांतरण सहित अन्य जरूरी कार्यो के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं। इस बहुप्रतीक्षित मोटर सड़क की स्वीकृति मिलने पर ब्लाक प्रमुख दर्शन दानू के साथ ही कैल के ग्राम प्रधान जीवन मिश्रा, पूर्व प्रधान पुष्कर सिंह,क्षेत्र पंचायत सदस्य पान सिंह तुलेरा आदि ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज का आभार व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त की कि जल्द ही लोनिवि थराली स्वीकृति मिलने के बाद सड़क निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाते हुए निर्माण कार्य शुरू कर देगी।