
28 सितम्बर 2025,
कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार गढ़वाल। उत्तराखंड की
गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड परिवहन कम्पनी की वार्षिक साधारण बैठक (एजीएम) सम्पन्न हुई। इस दौरान कम्पनी सदस्यों द्वारा अपने मत का प्रयोग कर तीन नये संचालक ताजबर सिंह खत्री, संजय बड़थ्वाल, गणेश भट्ट को चुना गया। सुबह 10 बजे आरम्भ हुए व एजीएम चुनाव परिणाम घोषित होने के पश्चात सांय 6 बजे समाप्त हुए। जीएमओयू सभागार कक्ष में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत संचालक मंडल अध्यक्ष भास्करानन्द भारद्वाज की अध्यक्षता में वार्षिक बैठक शुरू की गई। बैठक में आय-व्यय विवरण के साथ बैलेंस सीट पर चर्चा की गई। कम्पनी के सचिव विजयपाल सिंह नेगी ने बताया कि एजीएम के बाद तीन संचालकों के लिए चुनाव कराया गया। जिसमें संचालक पद के लिये कुल 06 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया था। जिसमें चुने गये तीन उम्मीदवारों में ताजवर सिंह खत्री को सर्वाधिक 193 मत मिले, दूसरे विजयी संजय कुमार बड़थ्वाल को 179 वोट मिले, तीसरे गणेश भट्ट को 175 मत प्राप्त हुए, नितिन रावत 131, विवेकानन्द आशीष त्रेहान 111 को 84 मत प्राप्त हुए। नियमानुसार मत प्राप्त करने वाले संचालकों चुना गया। चुनाव प्रक्रिया पूर्व अध्यक्ष व चुनाव संयोजक महावीर सिंह रावत की देखरेख में सम्पन्न हुई। जिसमें कुल 305 मतदाता सदस्यों में से 293 ने चुनाव प्रक्रिया में प्रतिभाग किया।












