फोटो- बदरीनाथ पंहुची जीएमवीएन की टीम ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए जीएमवीएन की टीम भी बदरीनाथ पंहुची। पर्यटक आवास गृहो को सुसज्जित करने का कार्य शुरू किया। आठ मई से ही जीएमवीएन के बदरीनाथ स्थिति सभी गेस्ट हाउस की फुल बुकिंग हो चुकी है।
बदरीनाथ यात्रा ब्यवस्था मे महत्वपूर्ण योगदान करने वाले गढवाल मंडल विकास निगम की टीम भी बदरीनाथ पंहुच चुकी है। बदरीनाथ मे जीएमवीएन के होटल देवलोक के अलावा पाॅच सौ बेड यात्री विश्राम गृह है। जिनको शुरू करने के लिए जीएमवीएन की टीम बरिष्ठ प्रंबधक पीएस विष्ट के नेतृत्व मे बदरीनाथ पंहुच गई है।
टीम के सदस्यो ने अपने गेस्ट हाउस व यात्री विश्राम गृह की साज-सज्जा का कार्य शुरू कर दिया है।
निगम के बरिष्ठ प्रबंधक पीएस विष्ट के अनुसार निगम का एक अग्रिम दल 25अप्रैल को भी बदरीनाथ भेजा गया था। उस दल की रिपार्ट के आधार पर आवश्यक उपयोग के सामानो के साथ टीम बदरीनाथ पंहची है। और अपने विश्राम गृहो को सात मई तक तैयार करने के लिए कार्य कर रही है।
श्री विष्ट के अनुसार भगवान बदरीविशाल के कपाट दस मई को खुलने है लेकिन निगम के गेस्ट हाउस की बुकिंग आठ मई से आॅन लाइन हो चुकी है। कहा कि पाॅच सौ बेड वाले यात्री विश्राम गृह की भी करीब ढाई सौ बेड की एडवाॅस बुंिकंग हो चुकी है।
ब्रिष्ठ प्रबंधक ने बताया कि इस वर्ष से पाॅच सौ बेड यात्री विश्राम गृह मे एक प्रवचन हाॅल का भी निर्माण कर लिया गया है। जिसमे एडवाॅस बुकिंग कर साधु-संत व कथावाचक प्रवचन कर सकेगे। श्री विष्ट ने उम्मीद जताई कि यात्रा की बुंिकगं को देखते हुए लग रहा है कि इस वर्ष बदरीनाथ यात्रा बेहतर होगी।