फोटो- बैठक मे मौजूद जीएमवीएन कर्मचारी ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। अब जीएमवीएन कर्मचारियों ने मांगांे को लेकर अनिश्चित कालीन हडताल की चेतावनी दी है।
यहाॅ पर्यटक आवास गृह मंे प्रमोद डिमरी की अध्यक्षता मे हुई बैठक में रोप-वे, चियरलिफ्ट, पर्यटक आवास गृह औली, पर्यटक आवास गृह जोशीमठ व गैस सर्विस जोशीमठ के कर्मचारियों की हुई बैठक में वर्षांे से निगम कर्मचारियों की उपेक्षा पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए निगम प्रशासन से समय रहते कर्मचारियों की सभी ज्वलन्त समस्याओं के निराकरण का आग्रह किया गया है।
कर्मचारियों ने एक स्वर मे बरिष्इता के आधार पर नियमितीकरण किए जाने, अग्रिम आदेश्शों पर लगी रोक हटाए जाने, तृतीय व चतुर्थ श्रेणी की विभागीय पदोन्न्ति बरिष्ठता के आधार पर किए जाने, समान काम-समान वेतन वाले कार्मिकों को सातवें वेतन आयोग का लाभ दिए जाने, अग्रिम आदेश वाले कार्मिकों को वर्ष 2017 से डीए का लाभ दिए जाने, वेतन विंसंगतियों को दूर किए जाने,अग्रिम ओदश वाले कर्मचारियों की भी बरिष्ठता सूची बनाए जाने, कर्मचारियों को प्रत्येक माह नियत समय पर वेतन दिए जाने के साथ ही स्टाफ स्ट्रैक्चर बनाए जाने की मांग की है। कर्मचारियों ने कहा कि यदि यथाशीध्र कर्मचारियों की मांगो को पूरा नही किया तो समस्त कर्मचारी आगामी 1मई से अनिश्चिकालीन हडताल के लिए बाध्य होगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी।
कर्मचारियों की इस बैठक मे विजय रतूडी, दान सिंह नेगी, भागवत पंवार, दीपक डिमरी, दिनेश भटट, श्याम लाल, कमल ंिसहं, जयपाल सिह, सतीश बहुखंण्डी,विजय पुरोहित, बृजमोहन कोठियाल आदि ने विचार ब्यक्त किए।