प्रकाश कपरूवाण
चमोली। आगामी 14 नवंबर से आयोजित होने वाले राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गोचर मेले की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। सोमवार को पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहानए अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया तथा एसडीएम देवानंद शर्मा ने अलकनंदा नदी पर गोचर मेले के दौरान आयोजित होने वाली रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता का स्थलीय निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने मेला स्थल की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।