राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया है।
जड़ी बूटी शोध संस्थान मंडल में बुधवार को आयोजित शिविर के समापन समारोह में शिविरार्थियों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शिविर में समस्त गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर शिवानी बिष्ट को सर्वश्रेष्ठ बालिका स्वयंसेवी एवं राहुल को सर्वश्रेष्ठ बालक स्वयंसेवी के खिताब से नवाजा गया।
शिविरार्थियों को पुरस्कृत करते हुए मुख्य अतिथि वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ सीपी कुनियाल ने कहा कि एनएसएस के सिद्धांत युवाओं में राष्ट्रवाद की भावना के विकास के साथ उनके संपूर्ण व्यक्तिव को निखारने में मदद करते हैं।
विशिष्ट अतिथि डॉ अरविंद भंडारी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को समाज से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
इससे पूर्व सुबह के बौद्धिक सत्र में सहज योग की वरिष्ठ प्रशिक्षक डॉ शचि नेगी ने स्वयं सेवियों को सहज योग विधि का प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर शिविर की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना टम्टा, डॉ डीएस नेगी, डॉ प्रेमलता, डॉ आयुषी बिष्ट, रमेश चंद्र पैन्यूली, विक्रम गुसाईं, रमेश गड़िया, विनोद राणा आदि उपस्थित रहे।