रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा सरकारी धन की बचत और अधिकारियों के बीच समन्वय मजबूत करने के उद्देश्य से एक ही बस में सवार होकर दूर दराज के क्षेत्रों में पहुँच कर क्षेत्र की समस्याओं के त्वरित निराकरण करने की पहल रंग ला रही है।
बीते दिनों ऊखीमठ विकासखंड के मनसूना में बहुद्देश्यीय शिविर के बाद बुधवार को जिला स्तरीय अधिकारी ऊखीमठ बीडीसी के लिए बस में सवार होकर जा रहे हैं। जिलाधिकारी समेत सभी विभागीय अधिकारी सुबह नौ बजे कलक्ट्रेट परिसर में एकत्र हुए और फिर बस में बैठकर बीडीसी बैठक के लिए निकल चुके हैँ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नरेश बंसल, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, जिला उद्यान अधिकारी यशवंत चौधरी समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण हेतु बीडीसी में पहुंच रहे हैं।