अल्मोड़ा 4 अगस्त यहा गांधी पार्क अल्मोड़ा मे उत्तराखण्ड क्रांति दल द्वारा उत्तराखण्ड मे एक सशक्त भूकानून बनाये जाने तथा अन्य समस्याओ को लेकर क्रमिक अनशन 5 वे दिन भी ज़ारी रहा कल से अनशन मे बैठे दिनेश जोशी के स्थान पर आज उक्राद के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष त्रिलोक बिष्ट क्रमिक अनशन पर बैठे इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखण्ड मे कोई भूकानून न होने से जहाँ ग्रामीण क्षेत्रो मे बाहरी लोग कृषि योग्य भूमि को खरीद रहे है बल्कि भारी मात्रा मे ग्रामीणों व सरकार की बेनाप भूमि पर भी कब्जा कर रहे है यही नही बाहरी लोग अपनी खरीदी भूमि से गुजरने वाले पुश्तैनी पैमाइसी रास्तो से भी ग्रामवासियो को गुजरने नही दे रहे है यह भी देखने मे आ रहा अनेक स्थानों पर बहरी लोगो द्वारा सरकार द्वारा स्वीकृत सड़को को भी बनने से रोक दिया है यही स्थिति जारी रही उत्तराखण्ड एक दिन भूमिहीन राज्यो की सूची मे आ जायेगा जो एक राज्य तो होगा लेकिन उसके नागरिको के पास अपनी भूमि नही होगी और न ही राज्य के पास विकास कार्यो के लिए भूमि उपलब्ध होगी यह स्थिति उत्तराखण्ड के लिए अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति होगी उत्तराखण्ड क्रांति दल ने उत्तराखण्ड राज्य को बचाने के लिए एक ठोस भूकानून बनाये जाने की मांग को लेकर आन्दोलन के रूप बिगुल फुक दिया है और आम जनता से अपील की है कि इस आन्दोलन को अपना समर्थन देकर सफल बनाये।क्रमिक अनशन मे त्रिलोक सिंह बिष्ट बैठे तथा उनके समर्थन मे जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ब्रहमानंद डालाकोटी नारायण सिंह हरीश जोशी गिरीशनाथ गोस्वामी भानुप्रकाश जोशी प्रमोद जोशी कृष्ण सिंह उदय किरोला गोपाल मेहता पंकज चन्याल जयलाल टम्टा मोहित लटवाल दिनेश जोशी राजू जोशी गौरव तिवारी सहित अनेक लोग बैठे।












