डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने डोईवाला खंड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर मांग पूरी न होने पर मुख्यमंत्री आवास कूच करने की चेतावनी दी।सोमवार को डोईवाला खंड विकास अधिकारी कार्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के प्रदेश संयोजक भगवान सिंह पोखरियाल के नेतृत्व में बीडीओ डोईवाला सोनम गुप्ता के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया।
संगठन के जिला अध्यक्ष सोबन सिंह कैतूरा ने बताया कि संगठन बीते एक वर्ष से त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलनरत है मगर सरकार ने केवल जिला पंचायत अध्यक्ष को प्रशासक बनाकर सौतेला व्यवहार किया है। जिसे प्रदेश के समस्त ग्राम प्रधान, ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य नाराज हैं।
उन्होंने कहा राज्य सरकार अध्यादेश लाकर या पंचायतीराज एक्ट में संशोधन कर इस सौतेली व्यवहार की प्रथा को समाप्त करे। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने संगठन का मनोबल गिराने के लिए त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के भंग होने की अफवाह उड़ाई है। जो झूठी है संगठन आज भी सक्रिय होकर कार्य कर रहा है।
मांग करते हुए कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष की तर्ज पर ही ग्राम प्रधान, ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्यों को भी प्रशासक नियुक्त करें अन्यथा 5 दिसंबर को लगभग दस हजार प्रतिनिधि मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे। ज्ञापन देने वालो में कनिष्क प्रमुख विनोद राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य मनजीत सिंह, चमन पोखरियाल, पंकज रावत आदि शामिल थे।