रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग के कोठगी गाँव की माँ चण्डिका आज जल कलश यात्रा, पूजा-अर्चना व हवन पूजा के बाद आचार्य.पण्डितों के द्वारा देव मूर्तियों को नवनिर्मित भव्य मंदिर में विराजमान कराया गया।
आपको बता दे कि कोठगी गाँव की माँ चण्डिका के सैकड़ों साल पुराने मंदिर का शिवांन्दी के गैरोला परिवारों एवं कोठगी के ग्रमीणों द्वारा भव्य नवनिर्माण किया गया। पिछले एक साल से मंदिर निर्माण के चलते माँ चण्डिका अस्थाई मंदिर में रखी गई थी। वही आज धार्मिक रीति.रिवाज, जल कलश यात्रा, कन्या पूजन, हवन यज्ञ और माता के श्रृंगार व पूजा.अर्चना आरती के साथ भक्तों की मौजूदगी मे अपने नव निर्मित मंदिर में विराजमान कर दी गई।

वही मंदिर के नवनिर्माण मे सबसे अधिक आर्थिक सहयोग शिवांन्दी के युवा समाज सेवी विनोद प्रसाद गैरोला एंव समस्त गैरोला परिवारो तथा कोठगी के ग्रामीणों का रहा। इस पौराणिक मंदिर को आज नये भव्य रूप मे देखकर सभी क्षेत्रीय भक्तगण भी प्रसन्न है।
मंदिर निर्माण के बाद 10 फरवरी से 13 फरवरी तक पूजा.पाठ, कीर्तन भजन किया गया और आज संक्रान्ति के पावन दिवस पर माँ चण्डिका व नारायण देवताओ की मूर्ति को आचार्य हर्षबर्धन खाली, आचार्य हरीश पुरोहित, विजय भूषण खाली, दिनेश खाली द्वारा मंत्रोचारण के साथ मंदिर मे स्थापित किया गया।
वही ग्राम प्रधान कोठगी हरेन्द्र जग्गी ने कहा कि विनोद गैरोला द्वारा जो आर्थिक सहयोग करके मंदिर के नवनिर्माण मे मदद की गई वह हमारे लिए सौभग्य की बात है, साथ उन्होंने गाँव के सभी परिवारों, महिला मंगल दल, युवक मंगल दल के ओर क्षेत्र के सभी गाँवो को लोगों का आभार व धन्यवाद किया। शिवांन्दी के गैरोला परिवारों की महिलाओ, युवाओं, बड़े बुजुर्गो ने भी चार दिनों से मंदिर मे चल रहे पूजा.अर्चना मे पूरा सहयोग दिया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान कोठगी हरेंद्र जग्गी, ग्राम प्रधान मदोला रोशनी देवी, ग्राम प्रधान कोठगी भटवाड़ी, मदोला.कोटी, छिनका, शिवांन्दी, घोलतीर, मवाना सहित पूरे क्षेत्र की जनता बड़ी संख्या में माता के दर्शनों के लिए पहुची थी। उसके बाद भंडारा व प्रसाद वितरण के साथ लोगों ने माता के दर्शन किये ओर आशीर्वाद लिया।












