नंदा सिद्धपीठ कुरूड़ .चमोली से हरेंद्र बिष्ट।
सिद्धपीठ कुरूड़ में आयोजित नंदा देवी मेले का देवी भगवती की स्तुति एवं अन्य देवी.देवताओं को समर्पित कार्यक्रमों के साथ भव्य रूप से आगाज हुआ। दो दिवसीय इस मेले का उद्घाटन करते हुए थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने यहां से शुरू होने वाली नंदा लोकजात यात्रा 2022 की शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्र, प्रदेश एवं देश के विकास एवं कल्याण की मां नंदा भगवती से कामना की।इस अवसर पर विधायक ने मेले के सफल संचालन के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की।
शनिवार को बधाण एवं दशोली की नंदा भगवती के डोलों के गर्भगृह से निकल कर मंदिर के चौपाल में विराजमान होने के बाद आज रविवार को मंदिर परिसर से कुछ ही दुरी पर आयोजन हो रहें नंदा मेले का
उद्घाटन थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने रीबन काट कर किया। इसके बाद नंदा भगवती की स्तुति में झोड़ा, चाचरी के साथ ही नंदा भगवती को समर्पित तमाम गीतों की गायकों के द्वारा प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर विधायक टम्टा ने कमेटी को सफल आयोजन के साथ ही, नंदा भक्तों को 2022 की नंदा लोकजात यात्रा के शुभारंभ की बधाई देते हुए कहा कि सर्वशक्तिमान मां नंदा भगवती सभी का कल्याण करें ऐसी वें मां भगवती से प्रार्थना करते हैं। उन्होंने बधाण एवं दशोली की लोकजात यात्रा में सम्लित हों रहें श्रद्वालुओं को भी बधाई देते हुए कहा कि उनका प्रयास हैं कि कुरूड़ से लेकर वेदनी बुग्याल तक एवं वापस देवराड़ा तक श्रद्वालुओं को किसी तरह की दिक्कत ना हों वें इसके लिए प्रयासरत हैं।
उन्होंने मेले के सफल संचालन के लिए मेला कमेटी को एक लाख रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, नंदानगर की प्रमुख भारती फर्स्वाण, पूर्व प्रमुख ममता गौड़, बीजेपी मंडल अध्यक्ष खिलाप सिंह, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी, जिला पंचायत सदस्य नंदिता रावत, कुरूड़ की प्रधान रेखा गौड़, पूर्व कर्नल हरेंद्र रावत आदि ने विचार व्यक्त किए। मेला कमेटी के अध्यक्ष सुखवीर रौतेला एवं महामंत्री राकेश गौड़ ने मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए नंदा मेले पर प्रकाश डाला मंच का संचालन प्रकाश गौड़ ने किया। जबकि घाट के नायब तहसीलदार राकेश देवली, पटवारी हरीश भंडारी, पुलिस चौकी प्रभारी लक्ष्मी विजल्वाण राजस्व पुलिस एवं रेगुलर पुलिस के जवानों के साथ शांति व्यवस्था संभाले हुए थें।
……..
आज दूसरे दिन भी नंदा सिद्धपीठ कुरूड़ में झोड़ो के गायन, ढोल.नगाड़ों की थाप एवं बाजे भुकरों की गर्जना के बीच नंदा देवी सहित तमाम अन्य देवी.देवताओं के पशुवाहों ने जमकर देवनृत्य कर मौजूद भक्तों को आशीर्वाद स्वरूप जौं, चावल, फल.फूलों का वितरण किया। इस दौरान दूर.दूर से पहुंचे नंदा भगवती के उपासकों ने सिद्धपीठ में पहुंच कर देव डोलियों की पूजा.अर्चना कर मनौतियां मांगी। कल.आज यहां से बधाण एवं दशोली की नंदा गोलियां लोकजात यात्रा 2022 के लिए रवाना हो जाएंगी।