रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग के विकास खण्ड अगस्त्यमुनि की तल्ला नागपुर क्षेत्र ग्राम सभा बवाई मे कमल ब्यूह का भव्य मंचन आयोजित हुआ. कमल व्यूह के सुंदर दृश्य को देखने दूर दराज से भारी संख्या मे लोग पहुँचे .
वही कमल ब्यूह मंचन मे मुख्य अतिथि केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत ने रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया,
विधायक शैलारानी रावत ने पांडव लीला समिति वह समस्त ग्राम सभा का धन्यवाद किया और कहा कि ये धार्मिक कार्य हमारी परंपरा है जो कि हमारी पहचान है धार्मिक कार्यों से ही हम सभी को इकट्ठा होने का सौभाग्य प्राप्त होता है, हम पंच पांडवों को देवी देवताओं के रूप में मानते हैं कौरवों और पांडवों का युद्ध हुआ और कोरवो में अहंकार की भावना थी, इसीलिए पांडवों की जीत हुई यह कमल ब्यूह हमें यह सिखाता है की सत्य की राह पर चलें.
कमल ब्यूह मंचन से सभी को यह सीख मिलती है कि महाभारत युद्ध में कोरवो द्वारा चक्रव्यूह में अभिमन्यु की धोखे से हत्या के बाद अर्जुन प्रतिज्ञा लेते हैं कि सूर्य अस्त से पूर्व जयद्रथ का वध करेंगे जयद्रथ की सुरक्षा के लिए गुरु द्रोणाचार्य कमल व्यूहकी रचना करते हैं,युद्ध शुरू होने पर अर्जुन एक द्वार से दूसरे द्वार लड़ते हुए पहुंचते हैं लेकिन जयद्रथ तक नहीं पहुंच पाते हैं वक्त बीत जाता है भगवान श्रीकृष्ण योग माया की मदद से सूर्य को छुपा देते हैं यह सब देख कर खुश होकर जयद्रथ बाहर निकल आता है लेकिन अचानक सूर्यदेव प्रकट हो जाते हैं सूर्य प्रकट होने पर भगवान श्री कृष्ण अर्जुन से बोलते हैं कि सूर्य अस्त नहीं हुआ है इसीलिए जयद्रथ को मारकर अपनी प्रतिज्ञा पूरी करो अर्जुन जयद्रथ को मारकर अपने पुत्र अभिमन्यु की हत्या का बदला लेते हैं बड़ा ही भावुक दृश्य रहा,
इस शुभ अवसर पर पांडव लीला समिति अध्यक्ष गुमान चौहान,संचालन करता सूरजपाल गुसाईं,बवाई प्रधान,देवेश्वरी राणा,वरिष्ठ अधिवक्ता हाई कोर्ट नैनीताल,जयवर्धन कांडपाल,भाजपा जिलामंत्री रुद्रप्रयाग गंभीर सिंह बिष्ट,नगर पंचायत अध्यक्ष उखीमठ विजय राणा,भाजपा जिला महिला मोर्चा रुद्रप्रयाग अध्यक्ष कुवरी बर्तवाल,क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्पा रावत,विक्रम नेगी,मीडिया प्रभारी मानेंद्र कुमार,शीशपाल सिंह आदि सभी लोग उपस्थित रहे
ReplyForward
|