रिपोर्टर : प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। शुगर मिल डोईवाला से सेवानिवृत्त हुए प्यारे लाल का डोईवाला चीनी मिल मजदूर संघ ने किया स्वागत। शनिवार को डोईवाला चीनी मिल मजदूर संघ के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने उनको भेंट देकर स्वागत करते हुए कहा कि प्यारा भाई 40 वर्षों से चीनी मिल में कार्यरत है और इनका व्यवहार भी बहुत सरल है। सभी लोगों से तालमेल मिलाकर प्यारेलाल काम करते हैं। चालीस वर्षों की सेवा के बाद वह सकुशल सेवानिवृत्त हो रहे है, इसकी हमें बहुत खुशी है। चीनी मिल में कई पदों पर रहते हुए प्यारे लाल ने बड़ी ईमानदारी से अपना 40 वर्षों का सफर पूरा किया। हमारा फर्ज बनता है कि ऐसे ही ईमानदार व्यक्ति को हम सम्मानित करें। जिसके चलते मजदूर संघ द्वारा उनको सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। रिटायर हुए प्यारे लाल ने कहा कि मेने चालीस वर्षों के सफर में बहस उतार चढ़ाव देखे हैं, साथ ही शानदार अनुभव भी लिया है।












