डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। रानीपोखरी में पेड़ों का अवैध पातन रुकने का नाम नहीं ले रहा। वन तस्कर और भू माफिया के हौसले इतने बुलंद है कि बार बार रात के अंधेरे में हरे भरे पेड़ों पर आरियां चला रहे है।
सोमवार रात्रि को भी एक बगीचे से स्वस्थ आम के पेड़ों को काट डाला।रानीपोखरी चौक के समीप ऋषिकेश की ओर सड़क किनारे एक बगीचे से रातों रात आम के सात पेड़ का अवैध पातन कर दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकारियों की पूरी मिलीभगत से इस प्रकार पेड़ो के अवैध कटान की घटनाएं हो रही है। भू माफियाओं द्वारा प्लाटिंग के लिए इन पेड़ों पर आरियां चलवाई जा रही है। त्योहारों पर विभागों को ज्यादा सक्रिय रहना चाहिए।
लोगों ने कहा कि लगातार इस प्रकार की घटनाएं होने की बावजूद भी विभाग बिल्कुल भी सक्रिय नहीं है और ना ही इस ओर कोई ध्यान दे रहा है। यदि ऐसा ही हाल रहा तो उत्तराखंड भी दिल्ली की तरह प्रदूषित वायु से गिर जाएगा।
उद्यान अधिकारी डोईवाला श्वेता चौहान ने बताया कि सोमवार रात्रि को रानीपोखरी के एक बगीचे से आम के सात पेड़ और एक पेड़ आधा अवैध रूप से काटा गया है। भू स्वामी की जानकारी जुटा रहे हैं जिसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
थानों वन क्षेत्राधिकारी एनएल डोभाल ने बताया कि पेड़ काटने की अनुमति उद्यान विभाग देता है। इस घटना की रिपोर्ट उद्यान विभाग को दे दी गई है। वन विभाग द्वारा रात्रि गश्त की जा रही है।
__________________________________________________________
*करवा चौथ की रात आम के 96 पेड़ अवैध रूप से कटे थे!*
रानीपोखरी, भोगपुर, थानों में वन तस्कर और भू माफिया काफी सक्रिय है। क्षेत्र में लगभग हर सप्ताह पेड़ काटने की घटनाएं हो रही है। बीती 20 अक्टूबर करवा चौथ पर्व की रात्रि में भी तस्करों ने रानीपोखरी के शांतिनगर स्थित दशकों पुराने आम के बगीचे में खड़े 96 पेड़ों पर आरियां चला दी थी। जिसमें विभाग ने 42 लोगों को पकड़ा था और यह कहकर छोड़ दिया कि मामला उद्यान विभाग से जुड़ा है।