थराली, 23अगस्त।
थराली के टूनरी गधेरे मे बादल फटने के बाद तहसील परिसर थराली, कोटदीप बाजार, व चेपड़ो बाजार मे भारी तबाही हुई है। सगवाड़ गाँव मे मलवे मे दबी लड़की का शव रेसक्यू कर लिया गया है, जबकि चेपड़ो मे लापता ब्यक्ति की तलाश की जा रही है।
घटना की सूचना के तुरन्त बाद शुरू हुए राहत एवं बचाव कार्यों के दौरान डीडीआरएफ ने सगवाड़ गाँव के एक मकान मे दबी लड़की का शव रेसक्यू कर लिया है। चेपड़ो मे लापता ब्यक्ति की तलाश की जा रही है।
आपदा मे कुल प्रभावित परिवारों, आवासीय भवनों के साथ ही निजी व सार्वजनिक संपत्तियों का आंकलन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी के अनुसार तहसील प्रशासन, पुलिस, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, एसएसबी ग्वालदम, सेना, बीआरओ, व स्वास्थ्य विभाग सहित सभी एजेंसियाँ राहत व बचाव कार्यों मे जुटी है।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद ग्राम चेपड़ो, कोटदीप, सगवाड़, टूनरी, कुलसारी एवं पास्तोली मे पेयजल आपूर्ति बाधित हुई है जिसे सुचारु करने का कार्य शुरू कर दिया है।