रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। दिन प्रतिदिन क्षेत्र में गुलदार का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। रविवार रात्रि 2.30 बजे के करीब डोईवाला क्षेत्र के ग्राम पंचायत नागल जवालापुर निवासी दीप सिह पूत्र शंकर सिंह के घर के आँगन में बंधे कुत्ते पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया।
घर की चारदीवारी फाँद कर गाँव के बीच पहुंच कर गुलदार ने कुत्ते को निवाला बनना चाहा, लेकिन कुत्ते की आवाज़ पर घर के लोग जागे और शोर मचाने के बाद भागा गुलदार। वन विभाग को सूचना देने पर पहुँची टीम काफी दिनों से गुलदार क्षेत्रों में काफी लोगों के कुत्ते के साथ बछिया को भी निवाला बना चुका है, क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
ग्रामीणों द्वारा गुलदार से सुरक्षा के उपाय किये जाने को लेकर पहले भी मांग की गई लेकिन कोई कायँवाही नहीं हुई है ग्रामीण लोगों को छोटे बच्चो के साथ जान माल का भय होने लगा है। वन विभाग क्षेत्रों में रात्रि भ्रमण के साथ सुरक्षा किया जाय साथ ही गुलदार को पिंजडा लगा कर वन क्षेत्रों में छोड़ा जाए।