ज्योतिर्मठ, 29सितंबर।
जीएसटी बचत महोत्सव कार्यक्रम के लिए सीमांत नगर जोशीमठ पहुंचे राज्यमंत्री हरक सिंह नेगी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल ने मुख्य बाजार मे जनता व ब्यापारियों से संवाद कर जीएसटी कम होने के फायदे गिनाएऔर।
श्री नेगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे राष्ट्र निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है, जीएसटी रिफार्म से मध्यवर्गीय जनता को लाभ पहुँच रहा है, कई वस्तुओं की क़ीमतों मे काफी अंतर आया है और रोजमर्रा की चीजों के दाम भी घटने लगे हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी कम होने से क्रय शक्ति मे बढ़ोतरी के साथ सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा।
श्री नेगी ने कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य बाजार मे संपर्क किया। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री विनोद कनवासी, नगर मंडल अध्यक्ष अमित सती, जिला मंत्री लक्ष्मण सिंह रावत व प्रवेश डिमरी, नगर महामंत्री अंशुल भुजवाण व समीर डिमरी, जीएसटी संयोजक सुभाष डिमरी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष भगवती नंबूरी, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय कपरुवाण, महामंत्री अखिलेश भुजवाण, पूर्व प्रभारी राकेश भण्डारी, पूर्व निदेशक मुकेश कुमार, नगर मंडल उपाध्यक्ष अनिल सकलानी, हर्ष बर्धन भट्ट, दिनेश रावत, ललित थपलियाल, भाजपा नेत्री सुषमा डिमरी, अंजू फर्सवान, ललिता देवी, बबली राणा, अनीता भुजवाण के अलावा राजकीय महाविद्यालय जोशीमठ के नव नियुक्त छात्र संघ अध्यक्ष दिव्यांशु रावत, कोषाध्यक्ष स्नेहा रावत व विश्व विद्यालय प्रतिनिधि तृप्ति बिष्ट आदि अनेक लोग मौजूद रहे।