रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग : जनपद रुद्रप्रयाग के तल्लानागपुर क्षेत्र के क्रोंच पर्वत चोटी पर विराजमान कार्तिक स्वामी मंदिर में अब भक्तो को भगवान के सवारी वाहन मोर(मयूर) के दर्शन भी होंगे.इस अवसर दो दिवसीय भव्य पूजा-अर्चना,पाठ के साथ प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान के वाहन मोर को स्थापित कर दिया गया.
शनिवार को आचार्य,पुजारीयो द्वारा भव्य पूजा-अर्चना के बाद भगवान कार्तिकेय स्वामी के वाहन रहे मोर को प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापित किया गया,उसके बाद श्रद्धालुओ के दर्शनार्थ विशाल मोर की प्रतिमा को खोल दिया गया.इस मौके पर श्रद्धालुओ की अपार संख्या मे भीड़ मौजूद रही.भक्तो के जयकारो से कोंच पर्वत गूँज उठा.
वहीं कार्तिकेय मंदिर समिति द्वारा सरकार से निवेदन किया गया कि अब कार्तिक स्वामी मंदिर को उत्तराखंड मे पाँचवा धाम के रूप मे घोषित किया जाये.
कार्तिकेय मन्दिर समिति के अध्यक्ष शत्रुघन नेगी ने बताया कि जल्द ही सभी क्षेत्र वासीयो की ओर से सरकार से मिलकर माँग करी जायेगी कि क्रौंच पर्वत पर विराजमान कार्तिक स्वामी मन्दिर को राज्य का पाँचवा तीर्थ/पर्यटक धाम बनाया जाये. इस मौके पर मंदिर समिति के शत्रुघ्न नेगी,पूर्ण नेगी,बलराम नेगी,चंद्र सिंह नेगी,सत्य सिंह नेगी,सुरेंद्र सिंह नेगी सहित बड़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे.












