रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग के चाका गांव को अगस्त्यमुनि नगर से जोड़ने के लिए मन्दाकिनी नदी पर ट्रॉली निर्माण का आज रूद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी,केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत एंव जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह द्वारा संयुक्त रूप से भूमि पूजन के साथ शिलान्यास किया गया।
आपको बता दे जिला योजना से स्वीकृत 25 लाख की लागत से बनने वाली इस ट्राली का निर्माण लोक निर्माण विभाग रूद्रप्रयाग द्वारा किया जायेगा।आगामी मार्च 2023 बनकर तैयार होने की उम्मीद है, इस ट्राली के लगने से चाका सहित आस पास के दर्जन भर से अधिक गाँवों को यातायात सुविधा का लाभ मिलेगा।
रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी ने कहा कि मेरे द्वारा विधानसभा चुनाव से पहले चाका गाँव के ग्रामीणों से इस स्थान पर ट्राली लगाने का आश्वासन दिया गया था।आज भूमि पूजन के साथ ही चाका गाँव के लिए की गई पूर्व घोषणा साकार हो रही है जिसके लिए सभी क्षेत्रवासियों को बधाई है।उन्होंने कहा कि शीघ्र इस स्थान पर पुल निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा जायेगा पूरी कोशिश करुँगा कि अपने कार्यकाल पूर्ण होने से पहले पुल निर्माण की स्वीकृति का प्रयास सफल होगा।
वही केदारनाथ विधायक ने भी अगस्त्यमुनि चाका पुल की मांग का समर्थन किया और कहा कि केदारनाथ आपदा में उनके द्वारा इस स्थान पर पुल निर्माण के लिए पाँच करोड़ की स्वीकृति एल एंड टी कम्पनी के माध्यम से दिलाई थी लेकिन तब कुछ लोगो के विरोध के कारण यह पैसा वापस चला गया।उन्होनें स्थानीय जनता से आम सहमति बनाने की अपील की ताकि शीघ्र पुल निर्माण किया जा सके। इससे रुद्रप्रयाग विधानसभा व केदारनाथ विधानसभा के साथ साथ अगस्त्यमुनि नगर भी आपस मे जुड़ जायेगे.
इस अवसर पर जिलापंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने कहा जिला योजना के तहत ट्राली के लिए धन स्वीकृत हुआ है,जिसका लाभ ग्रामीणों को मिलेगा। भविष्य में दोनों विधायकों के सहयोग से जिला पंचायत जनता के लिए और भी बेहतर कार्य करती रहेगी।
कार्यक्रम का संचालन हर्षवर्धन बेंजवाल ने किया।
इस अवसार पर ग्राम प्रधान चाका रूचि देवी,पूर्व प्रधान उमा देवी,पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा दिनेश उनियाल,जिला उपाध्यक्ष भाजपा त्रिलोक सिंह रावत,पूर्व अध्यक्ष प्रधान संगठन विक्रम सिंह नेगी,जिला मंत्री भाजपा ओमप्रकाश बहुगुणा,सांसद प्रतिनिधि श्रीनंद जमलोकी,लोनिवि के अधिशासी अभियन्ता जीतसिंह रावत, सहायक अभियन्ता संजीव सैनी, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष जेपी सकलानी,युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अनिल कोठियाल,हरिहर रावत समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
|
Displaying IMG-20221223-WA0009.jpg.