
रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। शनिवार 6 नवंबर को अकाल बुंगा गुरुद्वारा साहिब रेशम माजरी फतेहपुर डंडा में गुरु ग्रंथ साहिब जी को गुरु गद्दी दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें रागी व कथा वाचको द्वारा सुंदर कीर्तन प्रस्तुत किए गए साथ ही कुर्बानी का पाठ भी किया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजू मौर्य ने मत्था टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी द्वारा सरोपा उड़ाकर उनको विजय श्री का आशीर्वाद दिया गया।
शब्द कीर्तन के उपरांत सभी साथ संगत ने गुरु का लंगर ग्रहण किया। इस मौके पर सरदार प्यारा सिंह, सरदार जसवीर सिंह, सरदार विजय पाठक, भजन सिंह, चरणजीत सिंह, भानु प्रताप मौर्य, इकबाल तगाला, अली हसन आदि मौजूद रहे।












