
फोटो-01- पवित्र गुरूग्रंन्थ साहिब को दरबार हाल मंे ले जाते हुए।
02- पंच प्यारों की अगुवाई मंे गुरूग्रन्थ सािहब को दरबार हाल में विराजित किया।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। चारों धामों की यात्रा शुरू होने के साथ ही हेमकुण्ड साहिब-लोकपाल की यात्रा भी शनिवार से विधिवत शुरू हो गई। पंच प्यारों की अगुवाई मे पवित्र गुरूग्रंन्थ साहिब को सतखंण्ड से दरबार हाल मे विराजित किया। हेमकुण्ड साहिब की सातो चोटियों पर निशान साहिब भी लगाए गएं।
सिखों के पवित्र धाम हेमकुण्ड साहिब एंव हिन्दुओ के पवित्र तीर्थ लेाकपाल के दर्शन भी विधिवत शुरू हो गए है। शनिवार को तय कार्यक्रमानुसार सिख संगत के जत्थों ने दरबार हाल मे पहली अरदास मे शामिल होकर विश्व शांन्ति की कामना की। इस दौरान हेमकुण्ड साहिब के मुख्य गं्रन्थी बाबा कुलवन्त सिंह जी ने पहली अरदास का वाचन किया। यहॉ हेमकुण्ड साहिब की चारो ओर सप्तश्रृंग-सातो चोटियों पर भी शनिवार को बाबा शेर सिंह के टीम द्वारा निशान साहिब चढाए गए।
हेमकुण्ड के इस वर्ष के प्रकाशोत्सव पर्व करीब 120श्रद्धालु हेमकुण्ड पंहुचे थे। हेमकुण्ड साहिब मैनेजमेन्ट ट्रस्ट के मुख्य प्रबन्धक सरदार सेवा सिंह के अनुसार यात्रा को लेकर ट्रस्ट द्वारा सभी ब्यवस्थाएं चाक-चौबद कर ली गई है। गोविन्दधाट, घांघरिया-गोविन्दधाम एंव हेमकुण्ड साहिब मे पर्याप्त स्टाफ की ब्यवस्था कर ली गई है। उन्होने कहा कि हेमकुण्ड साहिब यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को ट्रस्ट के कार्यालय गुरूद्वारा ऋषिकेश मे आवश्यक रूप से पंजीकरण कराना सुनिश्चित करे ताकि मार्ग मे किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पडे।
श्री सेवा सिंह के मुताबिक शासन द्वारा जारी एसओपी के अनुसार हेमकुण्ड साहिब मे प्रतिदिन एक हजार श्रद्धालु ही दर्शन/मत्था टेक सकते है।












