थराली से हरेंद्र बिष्ट।
विगत दिवस हुई भारी बारिश से यातायात के लिए बंद ग्वालदम.नंदकेशरी मोटर सड़क को करीब 21 घंटों के बाद एक बार फिर से यातायात के लिए खोल दिया गया हैं। जिससे कुमाऊं से गढ़वाल आने.जाने वाले वाहन चालकों ने राहत की सांस ली हैं।
पिछले एक माह से ग्वालदम.नंदकेशरी मोटर सड़क के किमी 3 में लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण मोटर सड़क आयें दिन मलुवाए पत्थरोंए बोल्डरों के आने के कारण अवरूद्ध होते आ रही हैं।कड़ी मस्कत के बाद लोनिवि थराली ने पूरे 8 दिनों के बाद गत मंगलवार को इस सड़क को यातायात के लिए खोल दिया था। किंतु एक बार फिर से भारी बारिश के कारण बुधवार की देर सांय सड़क यातायात के लिए बंद हो गई थी। लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता सतवीर सिंह यादव ने बताया कि गुरुवार को इस सड़क को देर सांय करीब 5 बजें यातायात के लिए खोल दिया गया हैं। बताया कि इस स्थान पर हो रहे लगातार भूस्खलन को देखते हुए इस सड़क पर एक जेसीबी मशीन को तैनात किया गया हैं।ताकि जल्द से जल्द सड़क को यातायात के लिए खोला जा सकें।