हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। कुमाऊं एवं गढ़वाल की मध्य स्थलीय एवं पर्यटन नगरी ग्वालदम में नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत राज्य के सैकड़ों धावक हाफ मैराथन के जरिए अपना पसीना बहाएंगे ।इस दौरान धावक जीवन से नशीले पदार्थों का त्याग करने, इससे होने वाले शारीरिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक नुकसानों के प्रति आम लोगों को जागरूक करेंगे।
आमतौर पर बड़े शहरों, प्रसिद्ध स्थलों पर मैराथन एवं हाफ मैराथन दौड़ो का आयोजन एक आम बात है। किंतु इन मैराथन दौड़ो के चलते देश के कई धवको को विश्वस्तय पर जो कीर्तिमान मिले हैं वह तों जगजाहिर हैं। किंतु पहली बार चमोली जिले के छोटे से किंतु बेहद खूबसूरत कस्बे ग्वालदम में नशे के खिलाफ एक हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।कल आज शुक्रवार को युवान हाफ मैराथन जिसका मुख्य आयोजक हैशटैग विलीवर फांउडेसन हैं और चमोली जिला प्रशासन व समाज कल्याण विभाग चमोली मुख्य सहयोगी की भूमिका में हैं।का आयोजन ग्वालदम से शुक्रवार को प्रातः 8 बजें शुरू होगी जो कि तलवाड़ी स्टेट तक जाएगी उसके बाद तलवाड़ी स्टेट से दौड़ वापस ग्वालदम पहुंचेगी ,21.1 किमी लंबी इस दौड़ के सफल आयोजन के लिए 4 विश्राम स्थल बनाए गए हैं। इनमें ग्वालदम के क्रूड पानी,ताल,घनियालधार एवं तलवाड़ी स्टेट सामिल है। जबकि दौड़ को पूरा करने की समय-सीमा 4 से 5 घंटे रखी गई हैं, दौड़ के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को 15,10 व 5 हजार रूपयों की नकद धनराशि के अलावा प्रमाण पत्र एवं मेडल दिए जाएंगे। जबकि 100 प्रतिभागियों प्रशंसित पत्र वितरित किए जाएंगे। हैशटैग विलीवर फाउंडेशन के अध्यक्ष कंचन रावत ने बताया की नशे के खिलाफ रन एक ऐतिहासिक हाफ मैराथन में करीब 500 धावकों के सामिल होने की संभावना है।
——
युवान हाफ मैराथन दौड़ को ग्वालदम से थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा, चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट एवं एसएसबी ग्वालदम के डीआईजी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मैराथन के सफल एवं सुरक्षित आयोजन के लिए चमोली पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, एसएसबी ग्वालदम, राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी, क्रीड़ा विभाग चमोली,पूर्व सैनिक संगठन ग्वालदम,ग्राम पंचायत एवं व्यापार संघ ग्वालदम सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
——
युवान मैराथन दौड़ के दौरान ग्वालदम-सिमली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्वालदम से तलवाड़ी तक सामान्य यातायात प्रभावित रहेगा।इस दौरान गढ़वाल के नारायणबगड़ व थराली विकास खंडों से कुमाऊं के विभिन्न हिस्सों को जानें वाले यात्रियों को दिक्कते हों सकती हैं, हालांकि थराली -देवाल राजमार्ग एवं ग्वालदम-नंदकेशरी राजमार्ग पर सामान्य यातायात सुचारू रहेगा जिससे लोगों को दिक्कतें कम होगी।











