ज्योतिर्मठ, 10अगस्त।
सीमा सड़क संगठन ने भारत-तिब्बत सीमा के अग्रिम क्षेत्र ग्यालडुंग मे शिव मंदिर का निर्माण कर शिव लिंग की स्थापना की।
15,100फीट की ऊंचाई पर ग्यालडुंग -नीती पास सड़क निर्माण पर इन दिनों करीब बारह हजार मजदूर कार्यरत है, पवित्र श्रावण मास मे शिव लिंग स्थापना होने से हजारों मजदूरों सहित अन्य कार्मिकों को उच्च हिमालयी क्षेत्र मे ही जलाभिषेक का अवसर मिल सका।
श्री बद्रीनाथ धाम से पहुंचे आठ आचार्यो ने पूरे विधि विधान के साथ शिव लिंग की प्राण प्रतिष्ठा की, पहले दिन पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुए जबकि दूसरे दिवस सुन्दरकांड पाठ व यज्ञ हवन के उपरांत प्रसाद वितरण व भोज का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर सीमा सड़क संगठन की 21टास्क फोर्स के कमाण्डर कर्नल अंकुर महाजन, 75सड़क निर्माण कम्पनी के कमान अधिकारी मेजर प्रतीक काले, मेजर शरद शर्मा, जेई विनोद कुमार, बीआरओ के अन्य अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, जवान व मजदूर मौजूद रहे।