हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
कुमाऊं एवं गढ़वाल की मध्य स्थलीय ग्वालदम में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित हाफ मैराथन दौड़
के पुरूष वर्ग में चंपावत के विपिन एवं महिला वर्ग में हरिद्वार की रोबिना वर्मा ने स्वर्ण पदक जीता।इस मैराथन दौड़ को थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा एवं कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
शुक्रवार को ग्वालदम से तलवाड़ी स्टेट एवं तलवाड़ी स्टेट से ग्वालदम के बीच 21.1 किमी लंबी हाफ मैराथन दौड़ का जिला प्रशासन, जिला समाज कल्याण विभाग एवं बिलीवर हेश टेक फाउंडेशन ने नशा मुक्ति अभियान के तहत हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।इस दौड़ को सुबह 9 बजे थराली विधायक भूपाल राम टम्टा व पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 21.1 किमी दौड़ के 16 से 60 वर्ष वर्ग में चंपावत के विपिन पुत्र हेमचंद्र ने 1घंटा 5 मिनट दौड़ पूरी कर गोल्ड मेडल, गोपेश्वर के रोहित पुत्र विनोद सिंह ने 1 घंटा 6 मिनट में दौड़ पूरी कर सिल्वर मेडल एवं गोपेश्वर के ही विजय पुत्र देवेन्द्र सिंह ने 1 घंटा 8 मिनट में दौड़ पूरी कर ब्रोंज मेडल जीता। जबकि महिला वर्ग में हरिद्वार की रोबिन वर्मा पुत्री सिताब सिंह ने 1 घंटा 33 मिनट में दौड़ पूरी कर स्वर्ण पदक, हरिद्वार की ही पायल बालियान पुत्री मुकेश कुमार ने 1 घंटा 34 मिनट में दौड़ पूरी कर सिल्वर एवं अल्मोड़ा की दीपा मेहरा पुत्री मुकेश कुमार ने 1 घंटा 39 मिनट में दौड़ पूरी कर ब्रोंज मेडल जीता। गोल्डन, सिल्वर एवं ब्रोज मेडल विजेताओं को क्रमशः 15,10 व 5 हजार की नकद धनराशि के साथ ही एसएसबी ग्वालदम के डीआईजी बीएन भोम्बे ने बतौर पुरूस्कार समारोह के मुख्य अतिथि मेडल एवं प्रशस्ति पत्र सौंपे। दौड़ को हरी झंडी दिखाने से पूर्व आयोजित समारोह का दीप प्रज्वलित कर बतौर मुख्य अतिथि थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा कि सरदार बल्लभभाई पटेल ने देश को जो मजबूती व एकजुटता का जो संदेश दिया वह आज भी पूरे भारत में कायम है। उन्होंने कहा कि आयोजित हो रही दौड़ केवल शारीरिक व्यायाम नही है बल्कि यह देश की एकता, अखंडता एवं नशें के खिलाफ एक मुहीम हैं। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों को नशा ना करने की शपथ भी दिलाई। इस कार्यक्रम में ग्वालदम एवं तलवाड़ी क्षेत्र के स्कूली बच्चों, महिला मंगल दल,ग्राम पंचायत,व्यापार संघ ग्वालदम पूर्व सैनिक संगठन ग्वालदम, एसएसबी ग्वालदम ,प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई,इस मौके पर ग्वालदम क्षेत्र के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, महिला मंगल दल ग्वालदम ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।कार्यक्रम का संचालन मनोज तिवारी ने किया इस अवसर पर बिलीवर हेश टेक की अध्यक्ष कंचन रावत, व्यापार संघ अध्यक्ष अनिल नेगी,प्रद्युम्न सिंह शाह, पर्वेंद्र भाकुनी, जिपंस कला देवी, क्षेपंस भावना रावत,मनमोहन चतुरा, कुलसारी भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरीश चमोला, पूर्व जेष्ठ प्रमुख महावीर शाह, राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी की डॉ. प्रतिभा आर्य डॉ.प्रशांत रावत,इंद्र सिंह फर्स्वाण ,भगोत सिंह, सुजान सिंह, गोपाल सिंह फर्स्वाण,ग्वालदम की प्रधान हेमलता गडिया आदि व्यवस्थाओं में जुटे रहे। मैराथन दौड़ को सुरक्षित संपन्न करवाने के लिए थराली के थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया पुलिस टीम के साथ ग्वालदम से लेकर तलवाड़ी के बीच डटे रहे।इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम भी सतर्क रही।












