थराली से हरेंद्र बिष्ट। हंस फाउंडेशन ने यहां तहसील कार्यालय में फ्रंटलाइन वर्कर्सों के रूप में कार्य कर रहे पत्रकारों एवं तहसील के अधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सामग्रियों का वितरण किया।
हंस फाउंडेशन के कार्यकर्ता अधिवक्ता देवेंद्र नेगी एवं देवेंद्र रावत ने फाउंडेशन की ओर से देवाल,थराली एवं नारायणबगड़ विकासखंडों के पत्रकारों के साथ ही तहसील कार्यालय थराली के अधिकारियों व कर्मचारियों को मास्कों, सेनेटाइजर,आॅक्सिमीटर, थर्मामीटर का वितरण किया।
इस मौके पर पत्रकारों एवं अधिकारी कर्मचारियों ने हंस फाउंडेशन की संचालिका माता मंगला एवं भोले महाराज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भेंट की गई सामग्रियों से फ्रंटलाइन वर्कर्सों को काफी फायदा पहुंचेगा।
फाउंडेशन की ओर से तहसील थराली के उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार एवं तहसीलदार रवि शाह ने सामग्रियों का वितरण किया इस मौके पर रमेश थपलियाल , मोहन गिरी , रमेश जोशी, सजंय कण्डारी , हरेंद्र बिष्ट , गिरीश चंदोला , राकेश सती के साथ ही थराली तहसील के आरके अनसूया प्रसाद, राजस्व उपनिरीक्षक चंद्र सिंह बुटोला, राजकुमार सिद्ववाल, तहसील कर्मी तोताराम जोशी, हरपाल फर्स्वाण, सुरेंद्र शाह, अवतार सिंह सहित तमाम अन्य लोगों को सामानों का वितरण किया।












