प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। भोले जी महाराज एवं माता मंगला जी के सौजन्य से हेल्प एज इण्डिया द्वारा हंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के सहयोग से सीमान्त विकास खण्ड जोशीमठ के ग्राम पंचायत ढाक के पंचायत भवन मे एवं ग्राम पंचायत उर्गम के जनमैत्री कार्यालय बड़गिंन्डा में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिविर में निशुल्क दवाइयां व चश्मे भी वितरित किए जाएँगे, साथ ही जिन लोगों में मोतियाबिंदु की शिकायत मिलेगी, उनका हंस अस्पताल में निशुल्क ऑपरेशन होगा एवं आने जाने की भी निशुल्क ब्यवस्था होगी।
हंस फाउंडेशन के नवीन भट्ट के अनुसार सोमवार 12 सितंबर को ग्राम पंचायत ढाक एवं 13 सितंबर को ग्राम पंचायत उर्गम में शिविर आयोजित होंगे। उन्होंने ग्रामवासियों से निशुल्क नेत्र शिविर का लाभ उठाने का आग्रह किया है।