फोटो- जोशीमठ पंहुचेने पर वन मंत्री डा0 रावत का स्वागत करते भाजपा कार्यकर्ता।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। वन मंत्री डा0हरक सिंह रावत ने किए भगवान बदरीविशाल व भगवान नृसिंह के किए दर्शन।
वन , पर्यावरण एवं आयुष मंत्री डा0हरक सिंह रावत ने भगवान श्री हरिनारायण के र्दान/पूजन किए। डा0रावत दोपहर मे बदरीनाथ पंहुचे यहाॅ अपरान्ह मे उन्होने भगवान नारायण के दर्शन किए। बदरी-केदार मंदिर समिमि के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, सीईओ बीडी सिंह व धर्माधिकारी आचार्य भुवन चंद्र उनियाल व अन्य वेदपाठियों ने उनका स्वागत किया। मंदिर समिति की ओर से मंत्री हरक ंिसह को प्रसाद व अंग वस्त्रम भेंट किया गया।
इससे पूर्व जोशीमठ पंहुचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष/बीकेटीसी के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल के नेतृत्व मे भाजपा कार्यकर्ताओ ने नृसिंह मंदिर मुख्य द्वार पर उनका ढोल-नगाडो के साथ स्वागत किया। यहाॅ उन्होने भगवान नृसिंह के दर्शन के साथ पूजन किया। इसके उपरंात मंदिर समिति के कार्यालय मे मंदिर समिति की ओर से उनका शाॅल ओढाकर सम्मान किया गया। इस दौरान बीकेटीसी के सदस्य ऋषि प्रसाद सती, भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश डिमरी, महामंत्री नितेश चैहान,पूर्व अध्यक्ष भगवती प्रसाद नंबूरी,,भाजपा नेता बदरी प्रसाद बगवाडी,, भाजपा मीडिया संयोजक कुलदीप कठैत, बीकेटीसी के पूर्व सीईओ जेएस विष्ट , भाजपा नेता व पालिका सभासद नितिन ब्यास सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश डिमरी द्वारा जोशीमठ-गौखं सडक संपर्क मार्ग का कार्य करवाने के लिए नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क को निर्देशित करने का आग्रह किया। जबकि भाजपा जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने जोशीमठ प्रख्ंाड मे निर्माणाधीन विद्युत परियोजनाओ की निर्मात्री कंपनियांें द्वारा कैट प्लान के लिए दी गई धनराशि का ब्यय प्रभावित क्षेत्रों मे ही करवाने का आग्रह करते हुए एक ज्ञापन वन मंत्री को सौंपा । वन मंत्री के भ्रमण के दौरान नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के डीएफओ किसन चंद्र, अलकनंदा वन प्रभाग के डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे के अलावा वन महकमे के अनेक अधिकारी मौजूद थे।