हरिद्वार: प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक के ट्रान्सफर से नाराज स्कूली बच्चों ने स्कूल जाना ही छोड़ दिया, जिले के पथरी क्षेत्र के गांव भाग नंबर दो विस्थापित खंड गांव में तीन दिन पूर्व शिक्षा विभाग ने अध्यापक राजीव कुमार का ट्रांसफर यहां से दूसरे स्कूल किशनपुर में कर दिया।
बुधवार को बच्चों और अभिभावकों की इसकी भनक लगी तो सभी ने रात में ही फैसला कर लिया कि गुरुवार को कोई भी बच्चा स्कूल पढ़ने के लिए नहीं जाएगा। और हुआ भी ऐसा ही। गुरुवार को एक भी बच्चा जब स्कूल नहीं पहुंचा तो विद्यालय प्रबंधन समिति और शिक्षक हैरान हो गए। अभिभावकों का आरोप है कि अध्यापक मोहम्मद आजम रोजाना स्कूल नहीं आते हैं।
प्रबंधक समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार ने पूरे मामले की जानकारी जिलाधिकारी और शिक्षा अधिकारी को दे दी
मनोज कुमार ने बताया कि स्कूल में 27 बच्चे हैं। तीन अध्यापकों की तैनाती स्कूल में की गई थी। उधर अध्यापक मोहम्मद आजम ने बताया कि बच्चों के स्कूल न आने की कल तक कोई बात नहीं थी। सभी बच्चे ठीक से स्कूल आ रहे थे। अगर किसी को मेरे स्कूल में पढ़ाने से आपत्ति है तो वह मुझे बताएं। मेरे पास नियुक्ति लेटर इस मामले में कोई राजनीति कर रहा स्कूल में मानक से ज्यादा शिक्षक नियुक्त थे। इसी कारण एक का ट्रांसफर कर दिया गया अगर शिक्षक बच्चे और अभिभावकों की आड़ लेकर राजनीति कर रहा है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।