उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ओर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने प्लास्टिक का कूड़ा बीनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कदम की सराहना की है। लगे हाथ उन्होंने भाजपा पर तंज भी कसा। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के लिए गए प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मॉर्निंग वॉक के दौरान एक समुद्र तट से प्लास्टिक के कूड़े, पानी की बोतलें और अन्य कचरा उठाया था।
ट्विटर पर, मोदी ने तीन मिनट का एक वीडियो जारी किया, जिसमें वे कचरे को इकट्ठा करते हुए दिखाई दे रहे थे और लोगों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि सार्वजनिक स्थान साफ और सुव्यवस्थित हों। वीडियो के वायरल होने पर विपक्ष की मिश्रित प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इन सबके बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री के इस कदम की सराहना की है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी को समुद्र तट पर, लोगों द्वारा फेंकी गई बोतलें आदि उठाते देखकर, बहुत अच्छा लगा। उन्होंने स्वयं एक अच्छा उदाहरण हम सबके लिये प्रस्तुत किया है, काश भा.ज.पा. के नेतागण भी इस बात को समझ पाते, वो समाज जो वैचारिक कूड़ा डाल रहे हैं, उस कूड़े को कौन बिनेगा? प्लास्टिक का कूड़ा बिनने का उदाहरण तो प्रधानमंत्री जी ने स्थापित कर दिया, उसकी सराहना की जानी चाहिये, लेकिन जो वैचारिक कूड़ा भा.ज.पा. और उनके कुछ हितैषी डाल रहे हैं, उसको कौन बिनने काम करेगा, तांकि भारतीय लोकतंत्र की गंगा स्वच्छ व स्वछंदरूप से प्रभावित रह सके।
प्रधानमंत्री जी को समुद्र तट पर, लोगों द्वारा फेंकी गई बोतलें आदि उठाते देखकर, बहुत अच्छा लगा। उन्होंने स्वयं एक अच्छा उदाहरण हम सबके लिये प्रस्तुत किया है, काश भा.ज.पा. के नेतागण भी इस बात को समझ पाते, वो समाज जो वैचारिक कूड़ा डाल रहे हैं, उस कूड़े को कौन बिनेगा?
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) October 13, 2019
प्लास्टिक का कूड़ा बिनने का उदाहरण तो प्रधानमंत्री जी ने स्थापित कर दिया, उसकी सराहना की जानी चाहिये, लेकिन जो वैचारिक कूड़ा भा.ज.पा. और उनके कुछ हितैषी डाल रहे हैं, उसको कौन बिनने काम करेगा, तांकि भारतीय लोकतंत्र की गंगा स्वच्छ व स्वछंदरूप से प्रभावित रह सके।
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) October 13, 2019